Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सपा के नाम और चुनाव चिह्न पर लग सकती है रोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें सपा के नाम और चुनाव चिह्न पर लग सकती है रोक
, सोमवार, 2 जनवरी 2017 (17:14 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में पिता मुलायम सिंह यादव और पुत्र अखिलेश यादव के बीच मचे राजनीतिक घमासान में समाजवादी पार्टी (सपा) के नाम और उसके चुनाव चिह्न 'साइकल' पर रोक लगाई जा सकती है। 
जानकारों का कहना है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव निकट है और निर्वाचन आयोग स्थिति की नाजुकता को देखते हुए दोनों पक्षों को नए नाम और नए चुनाव चिह्न आवंटित कर सकता है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा है कि संभवत: सपा के चुनाव चिह्न पर रोक लगाई जा सकती है और दोनों पक्षों को अस्थायी तौर पर नए चिह्न दिए जा सकते हैं। 
 
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा रामगोपाल यादव द्वारा रविवार को लखनऊ में आयोजित सपा के आपात राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर संरक्षक बनाया गया था। अधिवेशन में अखिलेश यादव को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था। मुलायम सिंह यादव ने इस कदम को असंवैधानिक और गैरकानूनी बताया है।
 
इस घटनाक्रम के बाद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावेदारी के लिए निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी अभियान में जनता का सहयोग दुर्लभ मिसाल : जितेंद्र