Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पा और मसाज पार्लर से 65 महिलाएं मुक्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पा और मसाज पार्लर से 65 महिलाएं मुक्त
, सोमवार, 21 अगस्त 2017 (12:59 IST)
हैदराबाद। देह व्यापार के लिए कथित तौर पर तस्करी कर लाई गई थाईलैंड की 34 महिलाओं सहित 65 महिलाओं को साइबराबाद पुलिस ने बड़े अभियान में 12 स्पा और मसाज पार्लर से मुक्त कराया। पुलिस ने संदिग्ध सरगना देसारी सिद्धार्थ और 19 अन्य को महिलाओं की तस्करी और स्पा एवं मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि कई विशेष टीमों ने समन्वित तरीके से छापा मारा और तकरीबन सभी स्पा और मसाज पार्लर विदेशों और पूर्वोत्तर के राज्यों से महिलाओं की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के साथ ही देह व्यापार में लिप्त पाए गए।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि माधापुर, रायदुर्गम और गाछीबोवली थाना अंतर्गत इन जगहों पर अवैध गतिविधयां हो रही है। छापे के दौरान तस्करी कर लाई गई 65 महिलाओं को मुक्त कराया गया जिसमें 34 थाईलैंड, 21 पूर्वोत्तर, 1 पंजाब की और 9 हैदराबाद की हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कम विक्रय पर जरूरी है GST रजिस्ट्रेशन, जानिए क्यों...