कोलकाता। दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) दिवाली और छठ पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा और रांची के बीच 15 अक्टूबर से 9 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा।
एसईआर के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां कहा कि 15 से 31 अक्टूबर के बीच गाड़ी संख्या 08627 हावड़ा-रांची स्पेशल प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार शाम 3.50 बजे स्टेशन से रवाना होगी और उसी रात 11 बजकर 55 मिनट पर रांची पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह गाड़ी संख्या 08628 रांची-हावड़ा स्पेशल 15 से 31 अक्टूबर के बीच प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार को रांची से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 3.15 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
विशेष रेलगाड़ी में 2 वातानुकूलित कुर्सीयान (एसी चेयरकार), 7 सामान्य कुर्सीयान (जनरल चेयरकार) और 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी यान (जनरल सेकंड क्लास कोच) होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि यह रेलगाड़ी खड़गपुर, मिदनापुर, बिष्णुपुर, बांकुड़ा, अदरा, भोजुडीह, मोहुडा, चन्द्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, झालडा और मूरी स्टेशनों पर रुकेगी। (भाषा)