Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिजबुल के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें हिजबुल के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
, रविवार, 16 जुलाई 2017 (14:38 IST)
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि बरामूला पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया, जो कि क्षेत्र के युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए बहलाने फुसलने के काम में सक्रिय था।
 
मीर ने बताया कि मॉड्यूल का नेतृत्व हिजबुल कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबाशीर करता था, जो कि कुपवाडा जिले के गगलूरा हंदवारा का निवासी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अंसारुल्ला तंतारे, अब्दुल रशीद भट्ट और मेहराजुद्दीन काक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि बारामूला जिले के अंदरगामी क्षेत्र का निवासी है।
 
उन्होंने बताया कि मॉड्यूल की योजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में युवाओं को भेजकर हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने की थी। इनमें से एक आरोपी अब्दुल रशीद भट्ट मई में पाकिस्तान गया था और उसने हिजबुल के खालिद बिन वलीद कैंप में प्रशिक्षण भी लिया था।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलगाववादी संगठन की सिफारिश पर भट्ट को दिल्ली में पाक उच्चायोग ने वीजा दिया था। आरोपियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और 1 लाख रुपए के भारतीय नोट बरामद किए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि मॉड्यूल युवकों को सिर्फ बहलाता-फुसलाता भर नहीं था बल्कि उन्हें साजो-सामान भी मुहैया कराता था। आरोपियों के खिलाफ पट्टन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है। 
 
उन्होंने बताया कि हाल ही में पुलिस में 10 बच्चों को आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त कराकर उन्हें परिजन के हवाले किया है। आतंकवादी इन्हें अपने संगठन में शामिल करने वाले थे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र ने कश्मीर पर अतिवादी रुख अख्तियार कर लिया है : कांग्रेस