Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SSC परीक्षा पर बड़ा खुलासा, हर छात्र से 10.50 लाख का सौदा, 35 लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें SSC परीक्षा पर बड़ा खुलासा, हर छात्र से 10.50 लाख का सौदा, 35 लोग गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (10:00 IST)
Bihar news in hindi : पूर्णिया पुलिस ने केंद्रीय एसएससी के परीक्षा केंद्र पर बड़ी धांधली का खुलासा करते हुए मामले में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सरगना रोशन ने प्रत्येक छात्र से 10.50 लाख रुपए में सौदा हुआ था।
 
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सात कर्मचारी और फर्जी परीक्षार्थी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय चयन आयोग की उड़नदस्ता की टीम की भूमिका संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है।
 
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.50 लाख नकद के साथ तीन लैपटॉप, एक प्रिंटर, 18 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, 2 कार, 12 ब्लैंक चेक, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 40 ई-प्रवेश पत्र आदि बरामद किए हैं।
 
पूर्णिया सदर थाने के हांसदा रोड में 'डिजिटल एक्जामिनेशन सेन्टर' के नाम के परीक्षा केन्द्र पर एमटीएस की परीक्षा संचालित की गई। पुलिस को परीक्षा में धांधली की भनक लगी थी। सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने जब बताए सेन्टर पर छापामारी की तो वहां 12 फर्जी परीक्षार्थी पुलिस के हाथ लगे। छानबीन के दौरान फर्जी छात्रों का बायोमेट्रिक हाजरी का मिलान नहीं हो पाया।
 
निरीक्षण के दौरान बगल के भवन में 12 मूल परीक्षार्थी तथा दो अन्य व्यक्ति मौजूद पाए गए। पुलिस जांच में पता चला है कि कटिहार जिले का रोशन इस गिरोह का मुख्य सरगना है, जिसकी तलाश की जा रही है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo : file photo 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज