Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गंगा सागर में भगदड़, पांच लोगों की मौत

हमें फॉलो करें गंगा सागर में भगदड़, पांच लोगों की मौत
, रविवार, 15 जनवरी 2017 (19:31 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले के दौरान भगदड़ में 6 लोगों के मारे जाने, जबकि 15 अन्‍य के घायल हो गए। ये भगदड़ यहां के काचुबेरिया इलाके में मेले से लौटती भीड़ के बीच हुई। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
 
 
प्रशासन द्वारा गंगासागर मेले को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने शनिवार तड़के दो बजकर 52 मिनट के बाद से पवित्र स्नान शुरू किया और रविवार सुबह दो बजकर 15 दिन मिनट तक स्नान करने का शुभ समय था, जिसके लिए लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु यहां आए हुए थे। राज्य और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए 9,000 पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती की थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एम्स के मुर्दाघर को मिलेगी बदबू से निजात