Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आचार्य धीरेन्द्र का चेला, शिष्य की पत्नी को ले भागा

हमें फॉलो करें आचार्य धीरेन्द्र का चेला, शिष्य की पत्नी को ले भागा
, मंगलवार, 9 मई 2023 (22:07 IST)
छतरपुर। गत माह छतरपुर शहर (Chhatarpur city) में कथा करने आए जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य (Jagatguru Dhirendra Acharya) के शिष्य को शहर की एक शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया और वह महिला को लेकर भाग गया। उक्त महिला का एक बच्चा भी है। इस आशय की शिकायत महिला के परिजनों ने कोतवाली थाने में की है और शिष्य के ऊपर जादू-टोना कर महिला को प्रेमजाल में फंसाने के आरोप लगाए हैं।
 
webdunia
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत माह छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में कथा करने आए जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य के शिष्य नरोत्तमदास उर्फ उत्तम दुबे का प्रेम-प्रसंग कथा के दौरान छतरपुर की एक 27 वर्षीय महिला के साथ शुरू हो गया था जिसके बाद नरोत्तम दास महिला को अपने साथ भगा ले गया।
 
webdunia
महिला के परिजनों का आरोप है कि नरोत्तमदास ने महिला के ऊपर जादू-टोना करके उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और इसके बाद उसे लेकर भाग गया। महिला को भगाने वाला नरोत्तमदास धर्मनगरी चित्रकूट के जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य का शिष्य है। जिस महिला को नरोत्तमदास भगा ले गया है, उसका विवाह वर्ष 2014 में अनगौर निवासी राहुल तिवारी के साथ हुआ था। महिला का मायका छतरपुर में था।
 
राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर में कथा के दौरान उसने जगतगुरु की पति-पत्नी सहित दीक्षा ली। इसी दौरान नरोत्तमदास पत्नी के संपर्क में आ गया। फिर उसने पत्नी को जादू-टोना कर अपनी बातों में फंसा लिया। 6 अप्रैल को नरोत्तमदास महिला को लेकर भाग गया था। महिला की गुमशुदगी परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को महिला को दस्तयाब कर लिया।
 
webdunia
सूत्रों की मानें तो महिला ने पुलिस को बयान देकर कहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, वह नरोत्तमदास उर्फ उत्तम के साथ ही रहना चाहती है और इसके बाद महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह विच्छेन का आवेदन न्यायालय में दे दिया है।
 
SP छतरपुर अमित सांघी ने कहा कि क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जिसमें महिला की दस्तयाबी हो गई है। महिला बालिग है जिसके बयानों के आधार पर पता चला है कि उसका पति उसे मारता और परेशान करता था जिसके चलते वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। महिला के SDM के समक्ष भी बयान हुए हैं कि वह स्वतः गई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है और अगर कोई संज्ञेय अपराध होगा तो विधिसम्मत कार्यवाही होगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुकमा में मारे गए नक्सलियों के खिलाफ 34 से अधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोप