मोगा। पंजाब में मोगा जिले के धर्मकोट में एक किसान ने सोमवार को जहरीला पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि किसान की पहचान शेरसिंह के रूप में की गई है। उस पर 30 लाख रुपए का कर्ज था।
उसके पास दो-तीन एकड़ जमीन थी जिसमें परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा था। कर्ज उतार नहीं पाने और साहूकारों तथा बैंक के दबाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि राज्य में कर्ज माफी स्कीम के लागू होने के बावजूद किसान आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है। (वार्ता)