Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

72 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बच सकी 2 साल के मासूम की जिंदगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 72 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बच सकी 2 साल के मासूम की जिंदगी
, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (08:46 IST)
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक बोरवेल में गिरे 2 साल के सुजीत विल्सन की मौत हो गई। खबरों के अनुसार रेस्क्यू टीम को 72 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा मृत मिला है।

मंगलवार तड़के बोरवेल के अंदर से बदबू आने लगी। इसके बाद अधिकारियों ने बच्चे की मौत की घोषणा कर दी। बच्चे के शव को मनाप्पराई के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। सुजीत शुक्रवार शाम को नादुकट्टुपट्टी में अपने घर के समीप खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था।  
 
सुजीत विल्सन 72 घंटों से अधिक समय से 88 फुट की गहराई में बोरवेल में फंसा हुआ था और पथरीली मिट्टी तथा बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित होने से उसकी सलामती को लेकर चिंता भी पहले ही बढ़ गई थी।

खुदाई के काम को तेज करने के लिए जर्मनी की मशीन का भी इस्तेमाल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने उसकी सलामती के लिए दुआ की थी। (Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Article 370 हटने के बाद योरपीय सांसदों का कश्मीर दौरा, राहुल गांधी ने कहा- कुछ तो गड़बड़ है