Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुकमा में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुकमा में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
, रविवार, 13 अगस्त 2017 (12:24 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चरमपंथ प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलवादी मारे गए हैं।
 
विशेष पुलिस महानिदेशक (माओवादी विरोधी अभियान) डीएम अवस्थी ने कहा कि किस्तराम थाना क्षेत्र के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों का संयुक्त दल उग्रवाद-निरोधी अभियान पर था।
 
उन्होंने कहा कि चरमपंथियों की गतिविधियों के संबंध में पुष्ट सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल और जिला रिजर्व गार्ड के संयुक्त दल ने शनिवार देर रात किस्तराम इलाके में अभियान चलाया।
 
अवस्थी ने कहा कि जंगल में अभियान के दौरान रविवार सुबह नक्सलवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी, लिहाजा जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि नक्सलवादियों के भागने के बाद वहां से चरमपंथियों के 2 शव तथा 1मजल लोडिंग बंदूक और देशी पिस्तौल बरामद की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! मंडी में भूस्‍खलन, दो बसें मलबे में दबी