चेन्नई। थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा ने यहां तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की।
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जयंकुरा और रजनीकांत के बीच शुक्रवार को हुई करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि थाईलैंड की नेता के सहयोग से ही रजनीकांत की नवीनतम फिल्म 'कबाली' के कुछ दृश्यों की शूटिंग वहां हुई थी।
राजकुमारी ने रजनीकांत को बताया कि वे थाईलैंड में काफी लोकप्रिय हैं और वहां पर उनके काफी प्रशंसक हैं। (भाषा)