Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दू नेता सुरणजीत सेनगुप्ता का निधन

हमें फॉलो करें हिन्दू नेता सुरणजीत सेनगुप्ता का निधन
, रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (20:01 IST)
ढाका। बांग्लादेश के प्रमुख हिन्दू नेता और सत्तारुढ़ अवामी लीग के दिग्गज सांसद सुरणजीत सेनगुप्ता का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वे 72 साल के थे। उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में रविवार तड़के अंतिम सांस ली। उन्हें कुछ घंटे पहले ही जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उन्होंने 1972 में मुक्ति के बाद बांग्लादेश के प्रथम संविधान की रचना में अहम भूमिका निभाई थी।
 
अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि वे पिछले कुछ समय से कैंसर से ग्रस्त थे जिसने उनके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को शिथिल बना दिया और फेफड़ों को अक्रियाशील कर दिया। उन्होंने सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर अंतिम सांस ली। 
 
पूर्व रेलमंत्री सेनगुप्ता आवामी लीग एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य और कानून, न्याय एवं संसदीय विषयक मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष थे। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।
 
राष्ट्रपति हामिद ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुरणजीत सेनगुप्ता न केवल नेता बल्कि एक दिग्गज सांसद थे। उन्होंने देश के प्रथम संविधान की रचना में अहम भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके निधन से देश ने एक समर्पित राजनेता खोया है और आवामी लीग ने एक समर्पित नेता। यहां भारतीय उच्चायुक्त ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया। (भाषा)
Surnjit Sengupta, death, Hindu leader, Bangladesh's Hindu leader सुरणजीत सेनगुप्ता, निधन, हिन्दू नेता, बांग्लादेश के हिन्दू नेता

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैराथन के दीवाने धावक ने फिनिश लाइन पर शादी रचाई