पटना। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से जहां भाजपाई खेम में जश्न का माहौल था तो अन्य दलों के नेताओं के चेहरे बुझे हुए दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के बीच मीठी तकरार भी देखने को मिली।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को मिलते प्रचंड बहुमत से उत्साहित भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके अंदाज में ही ट्वीट करते हुए पूछा, 'क्या हाल है।' भाजपा नेता का इशारा यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन की हार को लेकर था।
यादव ने तत्काल मोदी के ट्वीट का जवाब अपने खास अंदाज देते हुए कहा, 'ठीक बा.. देखा ना, भाजपा ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ...। (वार्ता)