Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट में मिलिट्री स्टेशन के पास मिला संदिग्ध बैग, हाई अलर्ट जारी

हमें फॉलो करें पठानकोट में मिलिट्री स्टेशन के पास मिला संदिग्ध बैग, हाई अलर्ट जारी
, सोमवार, 29 मई 2017 (12:01 IST)
photo: twitter
पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में रविवार रात मामून मिलिट्री स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग मिला है। इस संदिग्ध बैग में तीन यूनिफॉर्म मिले हैं। इस बैग के मिलने के बाद आज पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पंजाब के पठानकोट में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सूचना के तुरंत बाद स्वाट कमांडोज और सेना के जवान तलाशी अभियान में जुट गए। उल्लेखनीय है कि पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स का बेस स्टेशन भी है।

पंजाब के पठानकोट यहां सेना की वर्दी वाले एक लवारिश बैग मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एक स्थानीय निवासी ने कल बैग के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यहां पठानकोट शहर और ममून छावनी में तलाशी अभियान चलाया गया। 

अधिकारी ने बताया, 'किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए हमने सेना के अधिकारियों के साथ यहां एक तलाशी अभियान शुरू किया है।' अधिकारी ने बताया, 'यहां डिफेंस रोड के नजदीक एक सूनसान जगह पर गेहूं के आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और चार पतलून मिली।'
 
गौरतलब है कि इसी महीने पठानकोट में मामून आर्मी कैंट के पास ही दो संदिग्ध बैग मिले थे। बैग में मोबाइल टावर की 2 बैटरियां मिली थीं। इससे पूर्व मार्च में भी पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर दोबारा से हमले की आशंका की खबर मिलते ही सघन तलाशी गई थी। खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि एयरबेस में संदिग्ध लोग घुस गए हैं। इसके बाद अहतियातन तलाशी अभियान चलाया गया था।
 
पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गए थे और उन्होंने हमला कर दिया था। पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, वहीं चार आतंकवादी मारे गए थे। 
 
इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था। दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गए थे। बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, देखें अपना रिजल्ट