Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 41 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 41 लोगों की मौत
, बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (19:06 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में एच1एन1 वायरस से एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वाले की संख्या बढ़कर बुधवार को 41 हो गई।
 
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल सुबह जगतसिंहपुर जिले की एक महिला की बीमारी के कारण मौत हो गई जबकि राज्य की राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से 2 पुरुषों की मौत हो गई।
 
रिजनल मेडिकल रिसर्च सेन्टर (आरएमआरसी) में किए गए लार के 30 नमूने की जांच में मंगलवार को 5 मामलों में एच1एन1 की पुष्टि हुई।
 
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि लार के 1089 नमूनों में से राज्य में 355 मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले, राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशानिर्देश जारी किए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सड़क दुर्घटनाओं में रोज होती है 413 की मौत