नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ आज भाजपा कार्यालय के पास धक्का-मुक्की की गई।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को अग्निवेश के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है।
 
									
										
								
																	
	 
	पिछले महीने ही झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की थी। (भाषा)