Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वामी चिन्मयानंद ने तोड़ी चुप्‍पी, साजिश का लगाया आरोप, एसआईटी करेगी जांच

हमें फॉलो करें स्वामी चिन्मयानंद ने तोड़ी चुप्‍पी, साजिश का लगाया आरोप, एसआईटी करेगी जांच
, बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (17:13 IST)
स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayananda) ने छात्रा द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों पर बुधवार को चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि यह एक षड्यंत्र के तहत किया गया है, जिसमें उन्‍होंने कॉलेज के कुछ लोगों पर साजिश में शामिल होने की बात कही और कहा कि अब एसआईटी जांच में वह सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

खबरों के मुताबिक, शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपों पर स्वामी चिन्मयानंद ने आज कहा कि यह एक षड्यंत्र के तहत उन पर आरोप लगाए गए हैं। एसआईटी की जांच में षड्यंत्रकारी सामने आ जाएंगे। उन्होंने अपने ही कॉलेज के कुछ लोगों पर पूरी साजिश में शामिल होने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कौन लोग हैं, जो जिले के शैक्षिक विकास में बाधा डाल रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। एसआईटी गठित हो गई है, इसलिए कोई भी बात कहकर एसआईटी के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं।

सोमवार को सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरे मामले की एसआईटी गठित कर जांच कराए। मंगलवार को सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया। उधर, स्वामी पर आरोप लगाने वाली छात्रा अभी 12 सितंबर तक दिल्ली में ही रहेगी। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने लड़की और उसके घरवालों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत और रूस को पसंद नहीं 'तीसरे' का दखल-नरेन्द्र मोदी