आगरा। इस साल दीपावली को लेकर दुकानदारों और आम ग्राहकों में खासा उत्साह है। बाजार में हर चीज की भारी डिमांड है। अबकी बार दीपावली पर ताज नगरी आगरा में 30 हजार रुपए किलो बिकने वाली सोने की मिठाई का जबर्दस्त क्रेज है। ताज नगरी में सोने के वर्क वाली मिठाई पहली बार बाजार में आई है और इसकी कीमत 30 हजार रुपए प्रति किलो है। 1 पीस की कीमत 600 रुपए है।
इस सोने वाली मिठाई के बाजार में आते ही यह घर-घर चर्चा का विषय बन गई है। सोने वाली मिठाई में केसर का पेस्ट और सोने का वर्क लगा है। ड्राई फ्रूट, केसर और सोने के वर्क से बनी मिठाई के 2 प्रारूप बाजार में उपलब्ध हैं। सोने का पेड़ा और सोने के कलश के रूप में यह मिठाई उपलब्ध है।
30 हजार रुपए किलो वाली इस अनोखी मिठाई को बनाने वाले ने कहा कि शहरवासियों की चाहत थी कि हम कुछ नया करें इसलिए हमने इस बार सोने वाली मिठाई बनाई है। इस दिवाली ताजनगरी के लोग बड़े खुशी-खुशी सोने की मिठाइयों को खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं।(सांकेतिक चित्र)