श्रीनगर। कश्मीर मुद्दे पर केंद्र की ओर से नियुक्त किए गए विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के घाटी दौरे से पहले सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने रविवार को दावा किया कि राज्य सरकार के एक अधिकारी ने गिलानी और शर्मा की बैठक कराने को लेकर उनसे संपर्क साधा है।
संगठन ने दावा किया कि उसके नेता केंद्र के प्रतिनिधि शर्मा से मुलाकात नहीं करेंगे। हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि राज्य के एक प्रतिनिधि ने 4 और 5 नवंबर की दरमियानी रात हुर्रियत अध्यक्ष से मिलने की इच्छा जताई ताकि उनकी बैठक नामित वार्ताकार से कराई जा सके। उन्होंने कहा कि हुर्रियत के मुताबिक जबरन कराई जा रही बातचीत को राजनीतिक या नैतिक आधार पर सही नहीं ठहराया जा सकता।
प्रवक्ता ने कहा कि हम वार्ता की पेशकश खारिज करते हैं। यह महज बयानबाजी और वक्त की बर्बादी है और हुर्रियत या संगठन का कोई भी धड़ा नामित वार्ताकार से न तो मिलेगा और न ही इस बेकार की कवायद में हिस्सा लेगा। (भाषा)