Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब उड़ाने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Takht Sri Harimandir Sahib
, बुधवार, 1 मार्च 2017 (20:24 IST)
हाजीपुर। बिहार में राजधानी पटना के ऐतिहासिक और सिखों के धार्मिक स्थल तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को रात वैशाली जिले से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की पटना से आई एक टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव में छापा मारकर धमकी देने के आरोप में रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। एसआईटी की टीम रमेश को पटना ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। 
 
गौरतलब है कि पटना सिटी चौक थानाध्यक्ष के मोबाइल पर किसी अपराधी ने एसएमएस भेजकर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस के बड़े अधिकारियों ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचकर वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। इस दौरान गुरुद्वारा के पूर्वी एवं पश्चिमी गेट को बंद कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली जा रही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उप्र चुनाव : छठे चरण में माननीयों की प्रतिष्ठा दांव पर