चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ते लगभग दोगुने कर दिए जिससे उनका नया वेतन प्रति महीने एक लाख पांच हजार रुपए हो गया है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता और सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक का भत्ता भी इस वर्ष एक जुलाई से बढ़ गया है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की घोषणा के मुताबिक विधायकों के वेतन और भत्ते वर्तमान के 55 हजार रुपए  प्रति महीने से बढ़ाकर एक लाख पांच हजार रुपए  कर दिया गया है जो 90.91 फीसदी की बढ़ोतरी है।
 
									
										
								
																	
	 
	वे एस. पांदी सहित विधायकों और पूर्व विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे जिन्होंने वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने कहा कि इस पर पार्टी लाइन से हटकर सभी विधायकों ने खुशी जताई। वह भी इजाफे से खुश हैं।
 
									
											
									
			        							
								
																	
	 
	मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता और सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक का भत्ता भी इस वर्ष एक जुलाई से बढ़ गया है।
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	पलानीस्वामी ने कहा कि इसी तरह से ‘विधायक क्षेत्रीय विकास योजना’ के कोष आवंटन को भी इस वर्ष (2017-2018) से दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर ढाई करोड़ रुपए कर दिया गया है। (भाषा)