Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिनेत्री के साथ युवाओं ने की छेड़छाड़, शिकायत दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Actress
, शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (07:32 IST)
कोलकाता। एक फिल्म अभिनेत्री ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पिछली रात साल्ट लेक इलाके में अज्ञात युवाओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
बिधान नगर (उत्तर) पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में अभिनेत्री ने कहा कि गुरुवार रात जब वह साल्ट लेक स्थित अपने घर लौट रही थी तब कार सवार कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
 
उसने कहा कि बदमाशों ने उल्तादंगा क्रॉसिंग से उसका पीछा किया और बाद में उसकी कार को ओवरटेक कर लिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार युवकों ने अभिनेत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और आपत्तिजनक भाव-भंगिमाएं बनाईं।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद अभिनेत्री ने कार की तस्वीर ले ली और उसका पंजीकरण संख्या नोट करके सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नित्यानंद की मुश्किलें बढ़ीं, जारी हो सकता है ब्लू कॉर्नर नोटिस