वलसाड जिले के वाघलधारा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल से भरा टैंकर पलटने से आग लग गई। ज्वलनशील रसायन होने के कारण आग ने कुछ ही सेकंड में भीषण रूप धारण कर लिया। बुधवार शाम को नेशनल हाईवे-48 पर मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले ट्रैक पर केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई तो सबसे पहले वलसाड फायर टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाने में जुट गई।
लगातार दो घंटे तक वाटर कैनन चलाने के बाद करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका।
भीषण आगे में पीछे से आ रही कारें भी चपेट में आ गईं। सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात रोक दिया।