राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव के जबरन धर्म परिवर्तन और प्रताड़ना के मामले में सीबीआई की टीम ने चार्जशीट फाइल कर दी। रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई। चार्जशीट में कहा गया कि शादी के बाद रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन और उसकी मां कौशल रानी ने तारा शाहदेव पर जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला था। इस्लाम कबूल नहीं करने पर उसे प्रताड़ित भी किया गया।
सीबीआई ने रंजीत कोहली के खिलाफ दुष्कर्म का भी आरोप सही पाया। ऐसे में रंजीत पर दुष्कर्म मामले में भी चार्जशीट फाइल की गई है। हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस पर भी चार्जशीट सीबीआई ने हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की। मुश्ताक को आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत अन्य मामले में आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि यह मामला सामने आने के बाद मुश्ताक अहमद को साल-2014 में ही निलंबित कर दिया गया था। वे अभी निलंबित हैं। चार्जशीट में मुश्ताक अहमद पर तारा के परिजनों पर दबाव डालने और गलत भाषा के प्रयोग करने का भी आरोप लगा है।
पूरा मामला ये था :
राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव ने रकीबुल हसन ने रंजीत कोहली बनकर सात जुलाई-2014 को शादी की थी। बाद में उसके मुसलमान होने के पता चला। तारा का आरोप है कि शादी के बाद से रंजीत कोहली उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव डालने लगा। रंजीत ने पहले ही इस्लाम कबूल कर लिया था, लेकिन शादी के दौरान उसने यह बात छुपा ली। इस्लाम नहीं कबूलने पर उसे प्रताड़ित किया गया।
ऐसे में तारा ने पूरे मामले में अगस्त-2014 में हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप की जांच शुरू हुई, तो रंजीत अंडरग्राउंड हो गया। उसे भगाने में शेरघाटी के एक न्यायिक अधिकारी की भूमिका सामने आई। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, तो कई न्यायिक अधिकारियों से कोहली की सांठगांठ की बातें सामने आने लगीं।
रांची पुलिस ने दिल्ली से कोहली को गिरफ्तार किया, तब उसने अपने बारे में कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं। वहीं झारखंड हाईकोर्ट के तत्कालीन रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद पर आरोप लगा कि वे भी तारा को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालते थे। मामला सामने आने के बाद मुश्ताक अहमद को निलंबित कर दिया गया। (एजेंसी)