Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (19:17 IST)
Teen dies due to drowning in heavy rain in Delhi : मध्य दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में ब्रिटिश स्कूल के पास शुक्रवार को भारी बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी में 15 वर्षीय एक किशोर डूब गया। पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सौरभ अपने परिवार के साथ उसी इलाके में विवेकानंद कैंप में रहता था। पुलिस के अनुसार, सौरभ और उसके कुछ दोस्त ब्रिटिश स्कूल के पास जलमग्न सड़क पर बारिश में खेल रहे थे, इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया।
उसने बताया कि पीड़ित के दोस्तों ने उसके परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार तुरंत मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने उसे पानी से बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में बारिश का कहर, भूस्खलन में 4 मजदूरों की मौत, एक व्यक्ति गंगा में बहा