Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेज प्रताप यादव पर आरोप, अपनी ही पार्टी के नेता की कर दी धुनाई और दी गाली

हमें फॉलो करें तेज प्रताप यादव पर आरोप, अपनी ही पार्टी के नेता की कर दी धुनाई और दी गाली
पटना , शनिवार, 24 जून 2017 (10:20 IST)
राष्ट्रीय जनता दल के नेता सनोज यादव ने आरोप लगाया है कि लालू यादव के बेटे और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन्हें गाली दी, उनकी पिटाई की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। दरअसल, शुक्रवार को पटना में लालू प्रसाद यादव के आवास पर राजद के एक स्थानीय नेता ने तेजस्वी पर मारपीट करने, गाली देने और उसे आरएसएस का दलाल कहने का आरोप लगाया है। मौका इफ्तार पार्टी के आयोजन का था।
 
राजधानी पटना में राजद नेता सनोज यादव ने मीडिया के सामने रोते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इफ्तार आयोजन को लेकर उसकी ड्यूटी लगाई थी। सनोज राजद कार्यसमिति के सदस्य भी हैं और लंबे अर्से से पार्टी में बने हुए हैं। सनोज के अनुसार, वे गेट पर अतिथियों की आगवानी कर रहे थे। तभी तेजप्रताप यादव उन पर तमतमा गए। इसके बाद उन्होंने सनोज को गाली दी और उनकी पिटाई भी कर दी।
 
सनोज का आरोप है कि मंत्री तेजप्रताप ने उसे आरएसएस का एजेंट तक कहा। सनोज ने रोते हुए कहा वह तीस साल से राजद के साथ है। बूरे दिनों में भी वह पार्टी के साथ रहे हैं। उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया, फिर भी पार्टी नहीं छोड़ी।
 
बात करते हुए सनोज मीडिया के सामने फफक-फकक कर रो पड़े। उन्होंने राजद से सभी पदों से इस्तीफा देने की भी घोषणा कर दी। हालांकि राजद ने मीडिया में जाने के बाद उन्हें पार्टी से निकाले की घोषण कर दी है।
 
गौरतलब है कि लालू यादव के बेटे पर आस से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त करते हुए लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और अन्य दो बेटी रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियों को जब्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर रखा है। लालू परिवार की विभाग द्वारा जब्त की गयी संपत्तियों का बाजार मूल्य 175 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जबकि दस्तावेज़ों में इनकी कीमत 9.32 करोड़ दिखाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आप' की दरार बरकरार, इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए विश्वास