Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tej Pratap Yadav का X पर पोस्ट- शुरुआत तुमने की, अंत मैं करूंगा, किसकी ओर इशारा

तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट से बिहार की राजनीति में हचलच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tej Pratap Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , गुरुवार, 19 जून 2025 (19:00 IST)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक्स पर एक पोस्ट कर बिहार में की राजनीति में हलचल मचा दी है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या लिखा तेजप्रताप ने 
तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा है, मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने की है... अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं। उनकी इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में साजिशों को लेकर किस पर निशाना साध रहे हैं। 
जयचंद और राजा हरिशचन्द्र का जिक्र
कुछ दिन पूर्व तेज प्रताप के एक और पोस्ट ने सियासी हलचल तेज कर दी थी। उन्होंने पिता लालू यादव के साथ कुछ तस्वीरों को एक्स पर शेयर करत हुए लिखा, हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं। बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें।
ALSO READ: Yashwant Varma : जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में चौंकाने वाला खुलासा, supreme court panel ने सौंपी रिपोर्ट, महाभियोग की सिफारिश
उनका एक और पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था कि हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरिशचंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था।
पिता लालू यादव ने 6 साल के लिए निकाला 
कुछ दिनों पूर्व अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के साथ रिलेशनशिप की बात बाहर आने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकाल दिया था। लालू ने तेज प्रताप को 6 सालों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ahmedabad Plane Crash : 7 दिन बाद भी बिखरा हुआ है विमान का मलबा, हादसे का सुराग तलाश रहे जांचकर्ता