Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा तेलंगाना में मुफ्त में बाटेगीं एक लाख गाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा तेलंगाना में मुफ्त में बाटेगीं एक लाख गाएं
, शनिवार, 10 नवंबर 2018 (19:37 IST)
हैदराबाद। भाजपा ने तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में हर साल 1 लाख गाय मुफ्त बांटने का वादा किया है। भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एनवीएसएस प्रभाकर ने यहां शनिवार को कहा कि गांवों में त्योहारों और अन्य अवसरों पर उन लोगों को गाएं बांटे जाने का प्रस्ताव है, जो इसकी मांग करेंगे।
 
 
हाल ही में भंग की गई राज्य विधानसभा में विधायक रहे प्रभाकर ने कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में गायों की उपयोगिता गिनाते हुए कहा कि एक अन्य प्रस्ताव लघुभारत भाषायी कल्याण बोर्ड स्थापित करने का है। बोर्ड अन्य राज्यों से आजीविका की तलाश में हैदराबाद आने वाले भाषायीअल्पसंख्यकों के कल्याण का ध्यान रखेगा।
 
चुनाव घोषणा पत्र औपचारिक रूप से अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है। घोषणा पत्र समिति ने इससे पहले शराब की बिक्री का नियमन करने का प्रस्ताव करते हुए दावा किया था कि इसकी बेरोकटोक उपलब्धता और उपभोग ने कई सामाजिक समस्याएं और कानून व्यवस्था की समस्या पैदा की है।
 
घोषणा पत्र में राज्य परिवहन की बसों पर त्योहारों के समय अधिभार हटाने और सबरीमाला सहित मंदिरों की यात्रा पर जाने वालों को मुफ्त परिवहन मुहैया करने का प्रस्ताव किया गया है। घोषणा पत्र समिति ने पेट्रोल और डीजल पर कर में पूर्ण छूट, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं को मुफ्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग और प्रति परिवार हर महीने 6 रुपए में सुरक्षित पेयजल मुहैया करने जैसे अन्य प्रस्ताव किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली से कंधार जा रहे विमान में दबा हाईजैक का बटन, और...