Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेलंगाना में मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण!

हमें फॉलो करें तेलंगाना में मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण!
हैदराबाद , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (21:18 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने बुधवार को कहा कि मुसलमानों में पिछड़े वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण देने के लक्ष्य से प्रदेश सरकार विधानसभा के बजट सत्र में विधेयक लाएगी।
 
सदन में अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट सत्र में ही हम मुसलमान आरक्षण विधेयक लाएंगे। बजट सत्र अगले महीने होने की संभावना है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुख्य चुनावी वादों में मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल था।
 
राव ने इस मुद्दे पर एक बयान में कहा, राज्य सरकार ने मुसलमानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए एक आयोग का गठन किया था और उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। राज्य सरकार ने रिपोर्ट को पिछड़ा वर्ग आयोग के पास उसके विचार जानने के लिए भेजा है। राव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग अपना विचार देने से पहले विभिन्न वर्गों की राय ले रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि मुसलमानों को 12 प्रतिशत कोटा देने के लिए, आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होने की अनिवार्यता में ढ़ील होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार 45.94 अधिनियम लेकर आई और भारत के संसद की मंजूरी से आरक्षण बढ़ाने के मुद्दे को भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करा लिया। हम अपने राज्य में भी इसी नीति का पालन करेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनडी तिवारी ने की अमित शाह से मुलाकात, दिया भाजपा को समर्थन