Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बाजार में लगी भयानक आग, 150 दुकानें खाक

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बाजार में लगी भयानक आग, 150 दुकानें खाक
, शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (17:25 IST)
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के एक बाजार में शुक्रवार तड़के भयानक आग लगने से कम से कम 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि तड़के करीब 3 बजे एक दुकानदार ने धूपगुड़ी बाजार में लपटें उठती हुई देखीं।
उन्होंने बताया कि 6 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन आस-पास पानी का कोई स्रोत नहीं होने की वजह से आग पर काबू पाने के अभियान में देरी हुई। बाद में कुमलई नाले से पानी लाया गया लेकिन तब तक कई दुकानें खाक हो चुकी थीं। जिला अग्निशमन अधिकारी प्रदीप सरकार ने कहा कि बाजार के निकट जल का कोई स्रोत नहीं होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए पानी लाना काफी मुश्किल था।
 
अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार जिले के दिनहाता और तूफानगंज समेत अन्य स्थानों से 4 और दमकल वाहन मंगाए गए। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
उत्तर बंगाल विकास मंत्री रबीन्द्रनाथ घोष ने क्षेत्र का मुआयना किया और अधिकारियों से बातचीत की। तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय विधायक मिताली रॉय भी घटनास्थल पर मौजूद थीं। घोष ने कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आया हूं। घोष ने शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को स्थिति के संबंध में सूचना दी और उनसे अपील की कि वे इस बाजार को धूपगुड़ी नगर निगम के हवाले करने के लिए कदम उठाएं। मौजूदा समय में यह जिला परिषद के अंतर्गत आता है।
 
मंत्री ने कहा कि करीब 150 दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में दुकानदारों की हरसंभव मदद को तैयार है और जो दुकानें जली हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जाएगा। पर्यावरणविदों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के जलाशयों का अतिक्रमण हो गया है जिससे जल का संकट पैदा हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी के लिए दस्तावेज की वैधता बढ़ाने का आग्रह