Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेना ने तोड़ी लश्करे तोइबा की कमर, तीन शीर्ष आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें सेना ने तोड़ी लश्करे तोइबा की कमर, तीन शीर्ष आतंकी ढेर
webdunia

सुरेश डुग्गर

, गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (19:08 IST)
श्रीनगर। सेना ने कश्मीर में लश्करे तोइबा की कमर तोड़ने का दावा किया है। उसके तीन शीर्ष आतंकी ढेर कर दिए हैं। हालांकि लश्कर का डिविजनल कमांडर तथा इनामी आतंकी अबू दुजाना सुरक्षाबलों के घेरे से भागने में कामयाब रहा पर सेना कहती है कि वह उसे भी जल्द ढेर कर देगी। दुजना को भगाने में पत्थरबाजों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिन्होंने उन सैनिकों पर पथराव किया था जो दुजना को घेरे में लिए हुए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में बिजबहेड़ा इलाके के हसनपोरा गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया जानकारी के बाद गुरुवार सुबह वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया। अनंतनाग में लश्कर के बड़े कमांडर अबू दुजाना को सेना ने घेर लिया था।
 
खबर मिली थी कि इस इलाके में दुजाना छुपा हुआ है। दुजाना को घेरने के लिए कुलगाम के अरवारी में बुधवार से ही सर्च ऑपरेशन जारी था। बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना लश्कर-ए-तोइबा आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया।
 
दक्षिण कश्मीर के हुसैनपोरा अरवनी में गुरुवार की सुबह एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठा था। दोबारा गोलियां उस समय हुई जब एक मकान में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए जवानों ने घेराबंदी का दायरा तंग करते हुए तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं जिनमें से एक की पहचान जुनैद उर्फ तौसीफ के रूप में हुई है। वह चार जून को अनंतनाग के केपी रोड पर हुए हमले में भी शामिल था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी मारे गए थे।
  
 
हुसैनपोरा कुलगाम में मुठभेड को लेकर पैदा हुए कानून व्यवस्था के संकट को देखते हुए प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में मोबाईल सेवाएं बंद करने के बाद अब बडगाम से बनिहाल तक रेलसेवा को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है। मुठभेड़ में जुनैद के मारे जाने की पुष्टि होने और जरगर व दुजाना के फंसे होने की खबरों से फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम में मोबाईल सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि जुनैद के साथ दो से तीन आतंकी और थे। तीन मारे गए हैं। एक ही शव मिला है। अभी अभियान जारी है।
 
संबधित अधिकारियों ने बताया कि हुसैनपोरा में लश्कर का स्थानीय कमांडर माजिद जरगर उर्फ गनई उर्फ तल्हा फंसा है। पहले बताया जा रहा था कि उसके साथ लश्कर कमांडर अबु दुजाना भी है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दुजाना गत शाम को ही घेराबंदी तोड भाग निकला था। खबर की पुष्टि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही की जा सकती है।
 
गौरतलब है कि अबु दुजाना वादी में गत चार वर्षों से सक्रिय है। वह अगस्त 2015 में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ काफिले पर हुए हमले की साजिश में भी शामिल था और अबु कासिम के मारे जाने के बाद लश्कर ने उसे दक्षिण कश्मीर की कमान सौंपी थी। जुलाई में आतंकी बुरहान के जनाजे में भी वह शामिल हुआ था और उसके बाद 31 जुलाई को भी वह करीमाबाद पुलवामा में आयोजित एक भारत विरोधी रैली में शामिल हुआ था।
 
अक्टूबर 2015 से सितंबर 2016 तक श्रीनगर से अनंतनाग तक जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों पर अधिकांश हमलों का वही मुख्य सूत्रधार रहा है। श्रीनगर के निकट स्थित ईडीआई परिसर पर इस साल हुए दो आत्मघाती हमलों की योजना भी उसने ही तैयार की थी। श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुजाना द्वारा रचे गए आतंकी हमलों में लगभग 20 सुरक्षाकर्मी एक साल में मारे गए हैं। गिलगित बाल्टिस्तान का रहने वाले दुजाना के जिंदा अथवा मुर्दा पकड़े जाने पर 10 लाख का इनाम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुरान की पांडुलिपि चोरी, जांच में सीबीआई को मदद के निर्देश