Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में बैंक लूटने आए आतंकी, एक को दबोचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर में बैंक लूटने आए आतंकी, एक को दबोचा
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (18:11 IST)
श्रीनगर। कश्मीर वादी के अनंतनाग में बैंक लूटने के इरादे से आए दो आतंकियों में से एक को जिंदा दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में केरिपुब का एक जवान जख्मी जरूर हो गया। इस बीच कुपवाड़ा के सैन्य ठिकाने पर हमला बोलने वाले अन्य आतंकियों की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने केरिपुब जवान का हथियार छीनने का प्रयास किया, लेकिन अन्य सुरक्षकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए उनमें से एक को काबू में कर लिया। पुलिस के मुताबिक, घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है। घायल हुआ जवान हेड कॉन्सेटबल कौशल कुमार है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हाथ में गोली लगी है। पकड़े गए आतंकी का नाम अली मोहम्मद मल्ला बताया जा रहा है जो दक्षिण कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है।
 
हिरासत में लिए गए आतंकी से एक पिस्तौल बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अली मोहम्मद के साथी का नाम राजू था और वह भी शोपियां का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक, राजू हाल ही में वायरल हुई एक सोशल मीडिया वीडियो में भी दिखाई दिया था।
 
पिछले कुछ महीनों में अनंतनाग में सुरक्षा जवानों से हथियार छीनने की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले महीने, कुछ आतंकवादियों ने अनंतनाग में ही पीडीपी मंत्री के घर हमला किया था और सुरक्षा जवानों की चार बंदूक भी ले गए थे। इससे पहले, अक्टूबर 2016 में कुछ संदिग्ध आतंकी टीवी टावर की सुरक्षा कर रहे जवान से 5 बंदूक चुराकर ले गए थे।
 
इस बीच, कुपवाड़ा में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की गोली से एक नागरिक की मौत को देखते हुए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने यहां पांच से अधिक लोगों के एक साथ जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुपवाड़ा के जिला मजिस्ट्रेट गुलाम मोहम्मद डार ने बताया कि धारा 144 के तहत कुपवाड़ा, करालपोरा, तरेहगाम और लालपोरा सोगम में पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ जुटने पर निषेधाज्ञा लगाई गई है।
 
उन्होंने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में एक नागरिक मोहम्मद यूसुफ भट्ट की मौत के बाद यह निषेधाज्ञा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू की गई है।
 
प्रदर्शनकारी उन दो आतंकवादियों का शव मांग रहे थे, जिन्होंने सेना के शिविर पर हमला किया था और सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में मारे गए थे। आतंकवादियों के इस हमले में एक अधिकारी समेत तीन सैनिक गुरुवार को शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया जबकि तीसरा घायल अवस्था में भागने में सफल हो गया।
 
इधर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद फरार एक आतंकवादी की तलाश के लिए शुक्रवार को एक बार फिर अभियान शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक, सेना ने आतंकी का पता लगाने के लिए कुपवाड़ा जिले में पंजगाम सैन्य शिविर के आसपास छह गांवों में तलाशी अभियान दोबारा शुरू कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स औंधे मुंह गिरा, निफ्टी में भी गिरावट