श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में आतंकियों ने शनिवार को 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अनंतनाग में 22 जून को विधानसभा उपचुनाव होने वाला है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने करीब 11 बजकर 20 मिनट पर अनंतनाग के जनरल बस स्टैंड पर पुलिस के एक दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। अनंतनाग यहां से 52 किलोमीटर दूर है। गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक बशीर अहमद और कांस्टेबल रेयाज अहमद के रूप में हुई है। अनंतनाग विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में खड़े 9 उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।
इस साल 7 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री और निवर्तमान विधायक मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के कारण सीट रिक्त हो गई। जिले में 24 घंटे से भी कम समय में हुआ यह दूसरा हमला है। शुक्रवार शाम आतंकियों ने बिज्बेहरा शहर के गोरीवान इलाके में सीमा सुरक्षा बल के एक काफिले पर हमला कर बीएसएफ के 3 जवानों की जान ले ली और 9 अन्य को घायल कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। (भाषा)