श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके परिमपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के बाहरी इलाके परिमपोरा में आतंकवादियों की ओर से बुधवार रात किए गए ग्रेनेड हमले में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद ही क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया लेकिन आतंकवादी मौके से फरार होने में सफल रहे।
सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद ही क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दी लेकिन आतंकवादी मौके से फरार होने में सफल रहे। (वार्ता)