Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर में आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मी शहीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें terrorist attack in Manipur
इंफाल , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (11:49 IST)
इंफाल। मणिपुर में चंदेल जिले के दो अलग-अलग इलाकों में मणिपुर पुलिस की दो टीमों पर घात लगा कर किए गए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।
 
घात लगा कर पहला हमला सीमावर्ती शहर मोरे से करीब 21 किलोमीटर दूर लोकचाओ में उस वक्त हुई जब पुलिस टीम तेंगनोउपल की ओर जा रही थी। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह चंदेल के नगा-बहुल्य जिले से अलग करके बनाए गए तेंगनोउपल जिले के उद्घाटन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों की बाद में मौत हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मारे गये दो जवानों की पहचान एम अय्यूब खान और एच नगरेई माररिंग के रूप में की गयी है। इसी जिले के बोनगयांग इलाके में घात लगा कर किए गए हमले की दूसरी घटना हुई। इस हमले में राज्य पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पठानकोट में फिर मिली संदिग्ध कार, अलर्ट