श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी जिले पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के तहाब स्थित शिविर पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया। दोनों ओर से थोड़ी देर तक गोलीबारी होती रही। बाद में अंधेरे का फायदा उठा कर आतंकवादी वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। पुलवामा में सुरक्षा बलों पर पिछले दो दिन में अतंकवादियों का यह दूसरा हमला है। (वार्ता)