Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घुसपैठ में एलओसी पर चार आतंकी मार गिराए

हमें फॉलो करें घुसपैठ में एलओसी पर चार आतंकी मार गिराए
webdunia

सुरेश डुग्गर

, शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (00:36 IST)
श्रीनगर। अब आतंकियों ने सेना की 30वीं राष्ट्रीय रायफल्स के बटालियन मुख्यालय पर आत्मघाती हमला बोल क्षति पहुंचाने की नाकाम कोशिश की है। सेना ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इस बीच सतर्क भारतीय जवानों ने एलओसी के दो सेक्टरों में घुसपैठ के तीन प्रयासों को भी नाकाम बना दिया। सेना ने नौगाम में घुसपैठ कर रहे 4 आतंकियों को समाचार देने तक मार गिराया था। 
गुरुवार की सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित एक आर्मी कैंप पर हुए आंतकी हमले में सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। सुबह पांच बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा के लंगेट स्थित सेना के कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी थी। हमला हंदवाड़ा स्थित 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ था। सेना ने तीनों आतंकियों को कैंप के बाहर ही ढेर कर दिया।
 
सेना ने बताया कि तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे। उनके पास से तीन एके 47 और गोला बारूद मिला है। कर्नल राजीव सहारन ने बताया कि आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद थे। उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और उन्हें ढेर कर दिया। उनके पास से मैप और मीट्रिक शीट्स भी बरामद हुई हैं। उनकी जांच की जा रही है। उनके पास से जो दवाइयां मिली हैं, उन पर 'मेड इन पाकिस्तान' की मुहर लगी हुई है।
 
लंगेट में कर्नल सारंग ने संवाददाताओं को बताया कि हमारे शिविर के पास तीन आतंकी देखे गए। हमारे सैनिकों ने आतंकियों को चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने हमारी सैन्य चौकियों पर भारी गोलीबारी शुरू दी। हमने भी उनका जवाब दिया और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया ताकि आतंकी जिस इलाके में देखे गए थे, वहां से भाग ना सके।
 
कर्नल सारंग ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है। वे जिन मानचित्रों और मैट्रिक्स शीट का इस्तेमाल कर रहे थे, उनका विश्लेषण किया जा रहा है। अगर हमको इससे कुछ और जानकारी मिलती है तो हम आपको सूचित करेंगे। 
 
जब सैन्य अधिकारी से पूछा गया कि क्या और आतंकी हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा संभव है लेकिन हम लोगों ने सिर्फ तीन आतंकियों को देखा था, तो हम यह मानकर चल रहे हैं कि शिविर के निकट इतने ही आतंकी आए थे। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
इस बीच सेना ने जम्मू कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कर दीं। इन कोशिशों में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं। सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा कि सेना ने जम्मू कश्मीर में एलओसी पर दो अलग-अलग सेक्टरों में पांच और छह अक्तूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन तस्वीरों को देख हर भारतीय को होगा गर्व...