Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीनगर के बटमालू में आतंकियों की फायरिंग में पुलिसकर्मी शहीद

हमें फॉलो करें श्रीनगर के बटमालू में आतंकियों की फायरिंग में पुलिसकर्मी शहीद
, रविवार, 7 नवंबर 2021 (21:50 IST)
श्रीनगर। शहर के बटमालू इलाके में रविवार को आंतकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिपाही की पहचान तौसिफ अहमद के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल तौसिफ पर बटमालू स्थित एसडी कॉलोनी में उनके आवास के पास गोलियां चलाईं।
 
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए यहां एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
 
इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने हमले की निंदा की है। पार्टी ने ट्वीट किया कि श्रीनगर के बटमालू में 29 वर्षीय पुलिसकर्मी पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं, जिसमें उसने अपनी जान गंवा दी। निंदा के लिए शब्द पर्याप्त नहीं होंगे। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। (फाइल फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तलाक मामले में ‍दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- पति ने पत्नी को ‘कामधेनु गाय’ समझा