Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतिशबाजी से भड़के हाथी ने उत्पात मचाया, दूल्हा बग्घी छोड़ भागा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतिशबाजी से भड़के हाथी ने उत्पात मचाया, दूल्हा बग्घी छोड़ भागा
, रविवार, 13 जून 2021 (11:30 IST)
प्रयागराज। गंगापार सरायइनायत थाना क्षेत्र के अमरसापुर गांव में शुक्रवार को एक बारात में आतिशबाजी और रोशनी की चकाचौंध से बारात में आया हाथी भड़क गया और उसने भारी उत्पात मचाते हुए 2 कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सरायइनायत थाना के एसएचओ राकेश चौरसिया ने बताया कि अमरसापुर गांव में शुक्रवार को बारात की शोभा बढ़ाने एक हाथी को भी लाया गया था। बारात के शादी समारोह स्थल के निकट पहुंचते ही हाथी पटाखे की आवाज से भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें हाथी उत्पात मचाता दिख रहा है और हाथी के उत्पात को देखकर दूल्हा बग्घी से उतरकर वहां से भागता दिख रहा है। चौरसिया ने बताया कि महावत ने काफी प्रयास के बाद हाथी को काबू में कर लिया और इसके बाद वह घटनास्थल से चला गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई के लिए फारेस्ट रेंजर अशोक कुमार को शुक्रवार की रात ही सूचना दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि हाथी ने सिर्फ कार को नुकसान पहुंचाया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के संबंध में महावत और बारात के लिए हाथी की बुकिंग कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक