उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और आसपास के इलाके की तलाशी ली गई तो यह फर्जी कॉल निकली। फिलहाल मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूचना देने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली कंट्रोल रूम से लखनऊ पुलिस को सूचना दी गई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास बम होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री आवास के आसपास की जगहों पर छानबीन की गई। पुलिस का कहना है कि बम मिलने की फर्जी सूचना दी गई, हालांकि एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाके में चेकिंग की जा रही है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली कंट्रोल रूम को कई राज्यों में बम होने की सूचना एक ही भाषा में मिली थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना देने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour