Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

OMG! जिसे पूज रहे थे ग्रामीण, वो निकला डायनासोर का अंडा

Advertiesment
हमें फॉलो करें The person they were worshiping turned out to be a dinosaur egg
धार , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (21:53 IST)
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिले के पाडल्या गांव में लोगों को खुदाई के दौरान एक पत्थरनुमा गोल वस्तु मिली थी, जिसकी वो कई सालों से अपना कुलदेवता मानकर पूजा कर रहे थे, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो हैरत में पड़ गए, क्‍योंकि वो निकला डायनासोर का अंडा...

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के धार जिले के पाडल्‍या गांव में खेत में खुदाई कर रहे ग्रामीणों को एक पत्थरनुमा गोल वस्तु मिली, जिसे वो अपने पूर्वजों का कुलदेवता मानने लगे और उस पर एक आकृति बनाकर उसकी पूजा करना शुरू कर दिया। इसके बाद वैज्ञानिकों की एक टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया।

वैज्ञानिकों ने जब इन गोल पत्थर जैसी वस्‍तु का विश्लेषण करना शुरू किया तो उन्हें एक चौंकाने वाली घटना के बारे में पता चला। वैज्ञानिकों ने इस दौरान पाया कि ये ग्रामीणों के कुलदेवता नहीं, बल्कि डायनासोर के अंडे हैं। जब यह हकीकत सामने आई तो लोग हैरत में पड़ गए।

वैज्ञानिकों के अनुसार, डायनासोर के ये अंडे करीब 7 करोड़ साल पुराने हैं। ये अंडे टिटानो-सौरन प्रजाति के डायनासोर के बताए जाते हैं। माना जाता है कि मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी में डायनासोर युग में धरती से लुप्त हो चुके इन प्राणियों की अच्छी-खासी संख्या थी।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन