Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

200 मीटर रेल की पटरी की चोरी

हमें फॉलो करें 200 मीटर रेल की पटरी की चोरी
, शनिवार, 28 जनवरी 2017 (17:49 IST)
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने लगभग 200 मीटर रेल की पटरी को चुरा लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत रायगढ़ जिले में रायगढ़-कोतरलिया के मध्य तीसरी लाइन के लिए बिछी 12-13 मीटर लंबी 16 नग रेल पटरियों को हाल ही में अज्ञात चोर काटकर ले गए।
 
आरपीएफ अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि इस चोरी में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का हाथ हो सकता है और मौके पर ही पटरियों के छोटे टुकड़े किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों का पता लगाने के लिए एक टास्क टीम का गठन किया गया है जिसमें एक उपनिरीक्षक समेत 6 सदस्यों को शामिल किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के आरपीएफ थाने की पुलिस ने इस मामले में अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला एसडीएम से लड़ाया इश्क, और...