Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ में श्मशान तक है चोरों का आतंक

Advertiesment
हमें फॉलो करें theifs of lucknow
लखनऊ , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (14:46 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे प्रियजनों के अंतिम संस्कार में आने वाले दुखियारे लोगों के वाहन पर भी हाथ साफ करने में नहीं चूक रहे हैं।
 
हजरतगंज क्षेत्र में गोमती तट पर स्थित बैकुंठ धाम में पिछले कई महीनों से वाहन चोरों का आतंक इस कदर है कि लोगबाग प्रियजनों के अंतिम संस्कार में जाने से पहले वाहन की रखवाली के लिए अपने निकटस्थ को छोड़कर घाट की सीढ़ियां उतर रहे हैं।
 
बालू अड्डे और पेपर मिल कॉलोनी समेत आसपास के बाशिंदों का कहना है कि आएदिन यहां वाहन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं और पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीनों में क्षेत्र में वाहन चोरी की करीब 27 घटनाएं हो चुकी हैं।
 
वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बावजूद बैकुंठ धाम के बाहर सीसीटीवी की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहन चोरी से पीड़ित अलीगंज निवासी विजय कुमार ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने 2 अगस्त को यहां आए थे। इस बीच उनका स्कूटर चोरी हो गया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के एक सप्ताह बाद भी उनके वाहन का कोई अता-पता नहीं है।
 
इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ी है। पुलिस समय-समय पर वाहन चोरों की धरपकड़ करती रहती है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेता पर हमले में इस्तेमाल कार बरामद