Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Chennai में भोगी पोंगल के कारण छाया धुआं, Airport पर विमानों का संचालन बाधित

हमें फॉलो करें Chennai में भोगी पोंगल के कारण छाया धुआं, Airport पर विमानों का संचालन बाधित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , रविवार, 14 जनवरी 2024 (14:13 IST)
Smoke due to Bhogi Pongal in Chennai : चेन्नई में 'भोगी पोंगल' के धुएं के कारण दृश्यता प्रभावित होने के कारण यहां उतरने वाली 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग में रविवार को परिवर्तन कर उन्हें हैदराबाद भेजा गया। खेती व फसलों से जुड़ा पोंगल का पर्व 4 दिन मनाया जाता है और प्रत्येक दिन इसका अलग-अलग नाम होता है। पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं।
 
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कचरा जलाने के कारण हवाई यातायात पर इस वर्ष पड़ने वाला प्रभाव एहतियाती उपायों की वजह से पहले की तुलना में कम रहा लेकिन सुबह लगभग दो घंटे तक उड़ानों का आगमन और प्रस्थान बाधित रहा।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे और एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। दिल्ली से आ रहे एक विमान के मार्ग में भी बदलाव कर उसे तेलंगाना की राजधानी भेजा गया।
खेती व फसलों से जुड़ा पोंगल का पर्व चार दिन मनाया जाता है और प्रत्येक दिन इसका अलग-अलग नाम होता है। पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कानुम पोंगल कहते हैं। ‘भोगी पोंगल’ के दिन लोग घरेलू कचरे को जलाते हैं।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले हवाई क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों से कचरा जलाने से बचने की अपील की थी, क्योंकि धुएं के कारण दृश्यता प्रभावित होने से विमानों का संचालन प्रभावित होने की आशंका रहती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Punjab में सरपंच की दिनदहाड़े हत्‍या, CCTV में कैद हुई घटना