श्रीनगर। राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में काफी सक्रिय हो गई है। लेकिन इसके बाद भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने आरोप लगाया है कि गठबंधन टूटने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के आंतकी गुटों ने रविंद्र रैना को जान से मारने की धमकी दी है।
रैना ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के कराची शहर के नंबर से धमकी मिली है। उनका कहना है कि पहले भी पाकिस्तान के इंटरनेट, फोन से मुझे फोन आते रहे हैं लेकिन मैंने उसकी परवाह नहीं की।