Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहाबुद्दीन के नाम पर राजदेव रंजन की पत्नी को मिली धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Threats
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (17:28 IST)
सिवान। सिवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को शहाबुद्दीन के नाम  पर धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने आशा को सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी दी है। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशा रंजन ने कहा है कि 26 दिसंबर की रात एक मोबाइल पर फोन  आया कि तुम शहाबुद्दीन को जानती हो? इस पर उसने कहा कि हां, तो फोन करने वाले ने सुप्रीम कोर्ट में दायर केस उठा लेने की धमकी दी। कहा कि केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने  के लिए तैयार रहना।
 
इधर प्रभारी एसपी ने बताया कि आशा रंजन की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा  रही है। पहले से उन्हें सुरक्षा गार्ड मिला हुआ है, पर स्थानीय थाने को भी उनकी सुरक्षा को  लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। आशा रंजन ने महादेवा ओपी में आवेदन दिया था  जिसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
 
हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपित लड्डन मियां समेत 6  आरोपितों के खिलाफ सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार जनवरी के  पहले सप्ताह में इन आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य के साथ सीबीआई चार्जशीट सीबीआई कोर्ट  मुजफ्फरपुर में सौंप देगी। 
 
इसमें शूटर रोहित, रिशु, विजय, राजेश व सोनू कुमार गुप्ता शामिल हैं, हालांकि एक अन्य  आरोपित सोनू कुमार सोनी पर सीबीआई पहले ही चार्जशीट सौंप चुकी है। सीबीआई इन  आरोपितों के खिलाफ सभी बिन्दुओं पर जांच कर चुकी है। घटना में इनके शामिल होने का  सीबीआई के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है, हालांकि अभी एफएसएल की जांच रिपोर्ट नहीं आई  है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदालत ने शशिकला के पति से संबंधित याचिका खारिज की