Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेन हादसे में 3 युवा सैन्य अधिकारी मृत

Advertiesment
हमें फॉलो करें train accident
, मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (13:57 IST)
कानपुर के पास पुखरायां में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में तीन युवा सैन्य अधिकारियों की भी मौत हो गई। तीनों अधिकारी महू में कोर्स करने के लिए आए हुए थे। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर-पटना एक्सप्रेस में जिन तीन युवा सैन्य अधिकारियों की मौत हुई है, उनमें कैप्टन सुवेन्दु कुमार मिश्रा (23 पैराशूट रेजीमेंट), लेफ्टिनेंट संदीप कुमार चाहर (12 मद्रास) और लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कुमार (25 ग्रेनेडियर्स) हैं। ये सभी ट्रेन के बी-3 कोच में सफर कर रहे थे। बी-3 ट्रेन के उन 14 कोचों में शामिल था, जो पटरी से उतर गए थे। 
 
तीनों युवा सैन्य अधिकारी इनफैंट्री स्कूल महू में कोर्स के लिए आए थे, इनमें से दो कोर्स पूरा होने के बाद अपनी यूनिटों में लौट रहे थे, जबकि कैप्टन मिश्रा कंधे में चोट के चलते इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। सैन्य अधिकारियों के शवों को पहले भारतीय वायुसेना के अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें उनके घर भेजा गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने मोबाइल ऐप पर मांगी नोटबंदी पर राय, मगर...