श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से इस्लामिक स्टेट से प्रभावित मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर श्रीनगर से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूचना के आधार पर यहां कोठी बाग इलाके से गुजर रहे बाइक सवार तीन व्यक्तियों को जांच चौकी पर रोका गया। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान ताहिर अली खान, हारिस मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल नदफ के तौर पर की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से हथियार बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)