टीकमगढ़। लगभग आधे दशक तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद 80 वर्षीय सुख कुशवाह और 75 वर्षीय हरिया ने मोक्ष पाने की खातिर अपने पोते-पोतियों की मौजूदगी में विवाह कर लिया।
इस पुराने युगल के छोटे बेटे मुन्ना (50) ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि आखिरकार मेरे माता-पिता ने विवाह कर लिया।
युगल के एक परिचित ने बताया कि सुख और हरिया के बीच करीब 50 साल पहले प्रेम हुआ था लेकिन दोनों के परिजन उनके विवाह के खिलाफ थे इसलिए दोनों लिव इन रिलेशन में ही रहने लगे और उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हुई।
कुछ सप्ताह पहले सुख को विचार आया कि यदि दोनों विवाह बंधन में नहीं बंधे तो उसे और उसकी पत्नी को मरने के बाद मोक्ष नहीं मिलेगा। उसने अपने पुत्र को बुलाया और उसे अपनी इच्छा से अवगत कराया।