कर्नाटक (Karnataka) के रायचूर जिले में 18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की फोटो पर अज्ञात लोगों ने जूते की माला पहना दी। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ट्रैफिक जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन किया। लोगों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की।
क्या था मामला : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने टीपू सुल्तान की फोटो पर जूतों की माला पहना दी।
इसके बाद सवेरे मुस्लिम समुदाय के लोग जब प्रतिमा के पास से गुजरे तो हंगामा मच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस बल ने संभाला : रायचूर जिले के विभिन्न इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर आ गए। उन्होंने कई जगह तोड़फोड़ की और टायरों में आग लगा ली। सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और मोर्चा संभाला। (प्रतीकात्मक फोटो)